दो अलग-अलग जगह आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत

0
आकाशीय बिजली गिरने के बाद जले कच्चे मकान

बाड़मेर जिले में अचानक मौसम में आए बदलाव के चलते आकाशीय बिजली ने जिले में तीन लोगों का जीवन लीला सम्पत कर दी बाड़मेर जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र के महादेव नगर अरणियाली गांव के अंदर आकाशीय बिजली घर के आंगन में खड़े चाचा व भतीजी को अपनी चपेट में ले लिया जहां दोनों की दर्दनाक मौत हो गई ! पुलिस के अनुसार खेराज़राम पुत्र भंवरा राम प्रजापत उम्र 22 वर्ष अपनी भतीजी लक्ष्मी के साथ खड़े थे की अचानक आकाशीय बिजली के गिरने से दोनों की दर्दनाक मौत हो गई

62 वर्षीय बुजुर्ग शेरा राम की मौत के बाद परिजन पहुंचे मोर्चरी

इसी तरह दूसरी घटना आदर्श चवा में एक बुजुर्ग को आकाशीय बिजली ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई । आदर्श चवा के इंद्रा कॉलोनी निवासी शेरा राम पुत्र हनुमान राम शाम पांच बजे अपने खेत में काम करने के बाद घर की तरफ लौट रहे थे अचानक बिजली गिरने से शेराराम गंभीर रूप से घायल हो गए परियों ने उन्हें बाड़मेर राजकीय अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत गई जिसका पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया

बालोतरा के पादरू में आकाशीय बिजली गिरने से जला कच्चा मकान

वही बालोतरा क्षेत्र के पादरू कालनांसरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से कच्चे मकान में आग लग गई जिससे घर का सारा सामान जलकर राख हो गया वही अब परिवार के पास रहने के लिए कोई मकान नही रहा परिवार पूरा आसमान तले आ गया

 60 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *