गर्भवती महिला ने टांके मे कूदकर की आत्महत्या, पिता ने लगाया हत्या करने का आरोप, पुलिस जुटी जांच में

बाड़मेर जिले के धोरीमना थाना क्षेत्र में 5 माह की गर्भवती विवाहिता ने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली सूचना मिलने पर धोरीमना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को टांके से बाहर निकालकर धोरीमना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया वही महिला के पियर पक्ष को भी सूचना दे दी। परिजनों ने दहेज हत्या की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ऐसा बताया जा रहा है कि विवाहिता मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। इसी के चलते आत्महत्या की है।
धोरीमन्ना से करीब 1 किलोमीटर दूर विष्णुधाम नेहड़ी नाडी गांव निवासी पदमा देवी पत्नी पाबूराम ने सुबह घर से थोड़ा दूर खेत में बने टांके में कूदकर आत्महत्या कर दी। सुबह जब परिजन उठे तो विवाहिता को इधर-उधर देखा तो नहीं मिली । पैरों के निशान के आधार पर ढूंढा तो खेत में बने टांके में विवाहिता का शव तैरता दिखा। जानकारी मिलने पर धोरीमन्ना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को टांके में बाहर निकालकर धोरीमना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया वहीं भूणिया गांव निवासी पीहर पक्ष को सूचना दे दी है।
पुलिस के अनुसार विवाहिता के पिता किसनाराम ने पुलिस को लिखित में रिपोर्ट देकर बताया कि पुत्री पदमा की शादी पाबूराम के साथ 10 साल पूर्व की थी शादी के कुछ समय बाद ही उसके सास-ससुर, जेठ-जेठानी वह परिवार के लोग मेरी पुत्री को दहेज के लिए परेशान करते और मारपीट करते थे कई बार सामाजिक स्तर पर समझाइश करने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने और कल रात को इन लोगों ने मेरी पुत्री को टांके में डाल कर मार डाला। पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।
425 total views, 2 views today