कक्षा 12 बोर्ड की परीक्षा कल से ये सब परीक्षा केन्द्र है संवेदनशील

0

जिले में 12 बोर्ड की परीक्षाए 9 मार्च एवं 10 बोर्ड की परीक्षाएं 16 मार्च से प्रारम्भ होगी। जिला कलेक्टर लोक बंधु ने जिले में उक्त परीक्षाओं को सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने हेतु पुख्ता प्रबंध किए हैं।
जिला कलेक्टर लोक बंधु ने जिले में राजकीय एवं निजी विद्यालयों के संवेदनशील एवं अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों के लिये माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए है।
नियुक्त माइक्रो ऑब्जर्वर को निर्देश दिए है कि वे परीक्षा प्रारम्भ होने से परीक्षा समाप्ति तक परीक्षा की गतिविधियों का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट गोपनीय रूप से जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बाड़मेर तथा अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर को भिजवायेंगे तथा परीक्षा के दौरान नकल प्रकरण भी बनाये जा सकेंगे।जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय बाड़मेर माइक्रो ऑब्जर्वर की बैठक आयोजित कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश एवं सामग्री उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

संवेदनशील केन्द्र
उन्होने बताया कि बाड़मेर जिले में रा.उ.मा.वि. विशाला,राणीगांव, सनावड़ा, कानोड़, सवाऊ पदमसिंह, जालीखेड़ा, अरणियाली, मांगता, रामसर, मीठड़ा खुर्द, सियाणी, महाबार, करमावास, कल्याणपुर यह सभी परीक्षा केन्द्र संवेदनशील/अति संवेदनशील है। इसी प्रकार नवकार वि.म.उ.मा.वि. बालोतरा, वर्द्धमान आदर्श वि.म.मा.वि. बालोतरा, मदरटेरेसा पब्लिक उ.मा.वि. बालोतरा एवं मौलाना अब्दुल कलाम आजाद उ.मा.वि. बालोतरा निजी परीक्षा केन्द्र संवेदनशील/अति संवेदनशील है।
जिला कलक्टर ने संबंधित क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार को उक्त परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण करते हुए उक्त परीक्षाएं सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने हेतु अपेक्षित सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिये।

Loading

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Whatsapp Us
ACNG TV

FREE
VIEW