बोलेरो ने बाइक को मारी टकर हादसे में एक कि मौत एक घायल

लकड़ी का काम करने वाले मामा-भांजा अपने काम की साइड पर लकड़ी के काम का नाप लेने के लिए गए थे। वापस आते समय बोलेरो गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे दो लोग गंभीर घायल हो गए। बाड़मेर हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जोधपुर रेफर कर दिया बीच रास्ते में एक युवक ने दम तोड़ दिया।
घटना बाड़मेर जिले की हरसाणी फांटा के पास की है। मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार धनेश उम्र 28 साल पुत्र रमेश कुमार और हितेश उम्र 25 साल पुत्र कुटलाराम बाइक पर सवार होकर भाडखा गांव में लकड़ी के काम का नाप लेने गए थे। वहां पर माप लेकर दोनो नेशनल हाईवे से बाड़मेर की ओर आ रहे थे। हरसाणी फांटा के पास पेट्रोल पंप से हाईवे पर आ रही बोलेरो गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार दोनो युवक दूर जाकर गिरे। बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोग निजी वाहन से दोनों घायलों को जिला हॉस्पिटल लेकर आए। वहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जोधपुर रेफर कर दिया। बायतु के पास युवक धनेश ने दम तोड़ दिया। वहीं हितेश को जोधपुर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है
पुलिस रिपोर्ट के आधार पर जाँच करेगी
परिजन मृतक के शव को वापस बाड़मेर जिला हॉस्पिटल की मोर्चरी लेकर आए वहीं पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। वहीं पुलिस ने बाइक व बोलेरो गाड़ी को जब्त कर लिया है!
दो दिन पहले ही घूम कर घर लौटा है
जानकारी के मुताबिक मृतक धनेश व उसका भाई दिनेश नाना-नानी के पास दानजी की होदी में रहते थे। करीब दो साल पहले ही धनेश की शादी हुई थी। ऐसा बताया जा रहा है कि मृतक धनेश पत्नी के साथ बाहर घूम कर होली से पहले ही अपने घर लौटा है
118 total views, 2 views today